लखनऊ, जून 19 -- राजधानी में एक दुधमुंही व किशोरी समेत कोरोना के सात नए मरीज बीते 24 घंटे में मिले हैं। एक साथ कोविड के इतने मरीज एक दिन में पहली बार मिले हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की चिंता बढ़ा दी है। अहम बात है कि कोरोना ने ग्रामीण इलाके में भी दस्तक दे दी है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि लोग पैनिक न हों। कोरोना की पुष्टि होने पर डॉक्टर की सलाह पर घर पर ही इलाज कराएं। एहतियात जरूर बरतें। सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में पहला मामला रहीमाबाद स्थित गांव का है। वहां की किशोरी (12) में कोरोना की पुष्टि हुई है। सर्दी, जुकाम, बुखार के लक्षण पर परिवारीजनों ने किशोरी की जांच करवाई थी। इसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। किशोरी होम आइसोलेशन में है। वहीं, विक्रम नगर की छह माह की बच्ची को भी कोरोना...