लखनऊ, मई 2 -- डीएम ने कराई जांच, बांदा के ठेकेदार ले रहे परमिट विभागों से अनुमतियां लेकर कर रहे बड़े पैमाने पर दलाली कलेक्ट्रेट के खनन अनुभाग पर सीसी कैमरे लगाने का निर्देश खनन के कई ठेके निरस्त हो सकते हैं, बड़े स्तर पर जांच लखनऊ प्रमुख संवाददाता लखनऊ में खनन माफिया के गिरोह काम कर रहे हैं। इसका पता डीएम की प्रारम्भिक जांच में लगा। शक है कि कई और जिलों में गिरोह सक्रिय हैं। डीएम ने इस मामले में शासन को भी सूचना दी है ताकि खनन अनुज्ञा पत्र के लिए विभागीय पोर्टल पर आए आवेदनों की जांच हो सके। लखनऊ में खनन के लिए बांदा के शख्स ने पर्यावरण अनुमति मांगी तो राजफाश हुआ। यूपी में अवैध खनन में सबसे ज्यादा बांदा के ही माफियाओं के नाम सामने आए हैं ऐसे में प्रशासन से शासन तक अधिकारी सतर्क हो गए हैं। कलेक्ट्रेट में खनन अनुभाग में सीसी कैमरे लगाने के न...