अलीगढ़, नवम्बर 6 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। आरटीओ ने लखनऊ में पार्किंग में खड़ी एक स्लीपर बस का फिटनेस निरस्त किया है। बस का पंजीकरण अलीगढ़ से था। वहां पर एआरटीओ ने बस की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। इसी के बाद कार्रवाई की गई। आरटीओ दीपक कुमार शाह ने बताया कि 29 अक्टूबर को स्लीपर बस यूपी 81 सीटी 8889 लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग में खड़ी थी। वहां पर एआरटीओ ने बस की जांच की तो बस में ओवर हैंग व सीटों की संख्या मानक से अधिक पाया गया। आकस्मिक निकास मानक अनुरूप नहीं पाया गया। इसी के बाद मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 56(4) व केंद्रीय मोटर यान नियमावली, 1989 के नियम 125(ग) के अनुसार कार्रवाई की गई। बस का पंजीकरण अलीगढ आरटीओ से था। इस क्रम में स्लीपर बस फिटनेस तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है। बस का संचालन अब से अवैध माना जाएगा। स...