लखनऊ, मई 27 -- शहर में डेढ़ साल बाद कोरोना वायरस से संक्रमित पहला मरीज सामने आया है। मरीज दूसरे राज्य से धार्मिक यात्रा कर लौटा था। सांस लेने में तकलीफ होने पर परिवारीजनों ने पीजीआई में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान हुई जांच में मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया। मरीज अब स्वस्थ है और उसे छुट्टी भी दी जा चुकी है। वहीं, लखनऊ में पहला मामला मिलने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। कोरोना जैसे लक्षणों वाले मरीजों की जांच के निर्देश सभी अस्पतालों को दिए गए हैं। आशियाना निवासी बुजुर्ग (60) उत्तराखंड की धार्मिक यात्रा पर गए थे। वहां से घर लौटे तो 14 मई को उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई। परिवारीजनों ने इलाज के लिए उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया था। इलाज के बाद बुजुर्ग मरीज को छुट्टी देने से पहले उनका नमूना जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट ...