लखनऊ, नवम्बर 6 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता सपा के कद्दावर नेता मो. आजम खां गुरुवार को चुपचाप लखनऊ पहुंचे और एक होटल में रुके। उनके सपा के कुछ नेताओं ने भी मुलाकात की। उन्होंने बातचीत में कहा कि 50 साल की सियासत के बावजूद लखनऊ में मेरी कोई कोठी नहीं है, फिर भी मुझे भूमाफिया घोषित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के कट्टा वाले बयान पर कहा कि हमारे यहां तो इसे बेचने वाले का बेटा विधायक बना और उसे कमांडो मिले हैं। मो. आजम खां के लखनऊ आने का कार्यक्रम काफी गुप्त रखा गया। इसकी जानकारी किसी को नहीं दी गई। वह लखनऊ के एक होटल में रुके। वहां राजनेताओं खासकर सपाइयों के आने-जाने पर सरगर्मी बड़ी और लोगों को इसकी जानकारी हुई। उनसे मुलाकात करने वालों में पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा और मुख्तार अंसारी के बड़े भाई पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह को वहां देखा गया। उन्होंन...