प्रयागराज, नवम्बर 11 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। शिक्षा निदेशालय (माध्यमिक, बेसिक, उच्च, पत्राचार शिक्षा) के कर्मचारियों की सामान्य सभा की बैठक मंगलवार को निदेशालय परिसर में हुई। अध्यक्षता घनश्याम यादव ने की। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि उच्च शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज का कैंप कार्यालय लखनऊ में स्थापित करने संबंधी शासनादेश (30 अक्तूबर 2025) का कर्मचारी कड़ा विरोध करते हैं। कहा कि प्रयागराज में ही निदेशालय का मुख्यालय होना चाहिए क्योंकि यह शहर शिक्षा की नगरी के रूप में जाना जाता है। प्रयागराज में पहले से ही 100 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित ई-कंटेंट स्टूडियो के माध्यम से शासन और निदेशालय के बीच बेहतर समन्वय संभव है। सभा ने निर्णय लिया कि प्रयागराज के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री को इस विष...