मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मणिपुर से लाई गई दो करोड़ रुपये की मादक पदार्थ हेरोइन लखनऊ में किसी नेता को सौंपनी थी। लखनऊ पहुंचने के बाद एक नंबर पर कॉल करने के बाद नेता पहुंचता और मादक पदार्थ की खेप दोनों कैरियर एजेंट से ले लेता। मणिपुर से लखनऊ तक हेरोइन पहुंचाने के लिए दोनों गिरफ्तार तस्करों को 50-50 हजार रुपये मिलते। यह बातें हेरोइन के साथ बैरिया बस स्टैंड में गिरफ्तार तस्कर पूर्वी चंपारण के नकरदेई थाना के भवानीपुर बाजार निवासी पूनम देवी और चिरैया थाना के धरहरवा निवासी राजेश्वर पंडित ने कबूलनामे में पुलिस को बताई है। राजेश्वर ने पुलिस को बताया है कि इम्फाल में उसका छोटा भाई कामेश्वर पंडित रहता है, जो मादक तस्करों के बड़े सिंडिकेट से जुड़ा है। उसके साथ धरहरवा का राकेश महतो भी मणिपुर में मादक तस्करी करता है। मोतिह...