वरिष्ठ संवाददाता, जुलाई 30 -- यूपी के लखनऊ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां रहीमाबाद में हुई युवक की हत्या के 24 घंटे बाद अब माल के मड़वाना गांव में किसान राजू की गला रेतकर हत्या कर दी गई। शव गांव में ही एक बाग में पड़ा मिला। परिवारीजनों ने रंजिश के चलते एक ग्रामीण पर ही हत्या का आरोप लगाया है। उधर, घटना की जानकारी होने पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। घटना की जानकारी पर अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी जितेंद्र नाथ दुबे, थाना प्रभारी माल पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस अधिकारियों और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अहम साक्ष्य जुटाए। परिवारीजनों ने बताया कि राजू की गांव में रहने वाले बहादुर से रंजिश चल रही थी। मंगलवार को भी दोनों का झगड़ा हुआ था। देर रात करीब एक बजे नशे में धुत बहादुर साथियों के साथ पहुंचा। घर के ...