लखनऊ, सितम्बर 14 -- लखनऊ में सोमवार को करीब पांच लाख आबादी बिजली संकट झेलेगी। लेसा अधिकारियों के मुताबिक 15 सितम्बर से 14 अक्तूबर तक अनुरक्षण माह चलाया जाएगा। इस दौरान फीडर, ट्रांसफार्मर में मरम्मत कार्य किया जाएगा। जानकीपुरम के इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र सेक्टर-एच, गुड़म्बा थाना कॉलोनी में सुबह 10:30 से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रहेगी। ठाकुरगंज के राधाग्राम उपकेंद्र सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक सप्लाई बंद रहेगी। आजाद नगर उपकेंद्र से आपूर्ति सुबह 10 से शाम चार बजे तक बंद रहेगी। सआदतगंज के न्यू नूरबाड़ी उपकेंद्र से सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक बिजली बंद रहेगी। इंदिरानगर के एचएएल उपकेंद्र के ए-ब्लॉक, नीलगिरी में सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली बंद रहेगी। गोमतीनगर के मंत्री आवास उपकेंद्र सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगा। इससे वन व...