लखनऊ, नवम्बर 4 -- नवनिर्मित भवन सरदार वल्लभ भाई पटेल आवास का उद्घाटन बुधवार को किया जाना है। लिहाजा 10:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक जियामऊ मोड़ से डालीबाग की तरफ वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। इस दौरान जियामऊ मोड़ से कार्यक्रम स्थल, डालीबाग तिराहा, मस्जिद तिराहा की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा। यह यातायात 1090 चौराहा, पीएनटी (बालू अड्डा) चौराहा, गोल्फ क्लब चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा होते हुए जाएगा। मस्जिद चौराहा, डालीबाग चौराहा, डीजीपी आवास तिराहा से कार्यक्रम स्थल, जियामऊ मोड़ की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पीएनटी (बालू अड्डा) चौराहा, 1090 चौराहा अथवा सिकन्दरबाग चौराहा होते हुए जा सकेंगे। पीएनटी (बालू अड्डा) चौराहा, से कार्यक्रम स्थल़ की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पीएनटी 1090 चौराह...