लखनऊ, जून 20 -- मानसून की दस्तक ने शहर के कई इलाकों को जलमग्न कर दिया। मौसम विभाग के आंकड़ों में सबसे ज्यादा बारिश अलीगंज में 90 मिलीमीटर हुई। इसके अलावा हनुमान सेतु में 70 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार लखनऊ और आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश होगी। साथ ही तेज हवा चलने और बिजली गिरने की भी आशंका है। मानसूनी फुहारों का सिलसिला बुधवार की रात से शुरू होकर सुबह तक चलता रहा। इस दौरान ट्रांसगोमती, गोमती नगर, इन्दिरा नगर समेत कई इलाकों में रात में डेढ़ घंटे तेज बारिश हुई। इसके बाद देर रात और सुबह बूंदाबांदी हुई। दूसरी ओर पारा, काकोरी, मोहान, चौक और अलीगंज समेत कई इलाकों में बारिश ज्यादा हुई। पारा से लेकर काकोरी, दुबग्गा तक सुबह भी काफी देर तक तेज बारिश हुई है। शहर में औसत...