नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- कर्नाटक के पूर्व डीजीपी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव के लखनऊ स्थित अलीगंज स्थित आवास पर बड़ी चोरी हो गई है। चोरों ने कैश और कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है। चोरी हुए जेवरों में सोने और हीरे के कीमती हार, चेन, टॉप्स, झुमके और बाजूबंद सहित कई आभूषण शामिल है। इसके अलावा सोने के सिक्के भी चोरी हुए हैं। चोरी गए आभूषणों की कीमत लाखों में बताई जा रही है। इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर अलीगंज थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डॉ.ऋषिका राज ने एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि कर्नाटक के पूर्व डीजीपी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव उनके ममिया ससुर हैं। वह अपने परिवार के साथ उन्हीं के घर पर रहती हैं। यह घर अलीगंज सेक्टर-जी में है। डॉ.ऋषिका ने बताया कि वह अपने पूर...