लखनऊ, मई 25 -- रेजीडेंसी के पास बने चैम्बर में शनिवार रात को अधिवक्ताओं के दो गुटों में विवाद के दौरान दोनों पक्षों ने फायरिंग की। दो वकील गोली लगने से घायल हो गए। सूचना पर वजीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक साथी अधिवक्ता घायलों को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बनी हुई है। देर रात अधिवक्ता दिलीप सिंह के चैम्बर में उनके रिश्तेदार अम्बिका सिंह उर्फ डब्बू सिंह बैठे थे। आरोप है कि इसी दौरान मलिहाबाद निवासी अधिवक्ता साकिब हसन कुछ लोगों के साथ चैम्बर में आकर गालीगलौज करने लगे। झगड़े के दौरान साकिब और अम्बिका के पक्ष से आए लोगों में मारपीट होने लगी और गोलीबारी शुरू हो गई। गोली अम्बिका सिंह और साकिब को लगी। दोनों खून से लथपथ होकर गिर पड़े। साथी वकीलों ने दोनों को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबि...