लखनऊ, नवम्बर 4 -- निगोहां के मस्तीपुर गांव में मंगलवार को कक्षा सात के छात्र अंश (12) ने फांसी लगा ली। घर के अंदर कमरे में कुंडे के सहारे साड़ी से उसका शव फंदे पर लटका मिला। घटना के समय मां काम पर गई थी। अंश के पिता ने भी ढाई साल पूर्व फांसी लगा ली थी। थाना प्रभारी निगोहां अनुज कुमार तिवारी के मुताबिक मस्तीपुर गांव में रहने वाली पूनम घरों में काम करती हैं। मंगलवार को भी वह रोज की तरह वृंदावन कॉलोनी में काम पर गई थीं। शाम को लौटीं तो छोटा बेटा आदर्श घर के बाहर खेल रहा था। अंदर गईं तो कमरे का दरवाजा बंद था। काफी देर तक खटखटाती रहीं पर कोई उत्तर न मिलने पर उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया। पड़ोसियों की मदद से कुल्हाड़ी से दरवाजा काटा। कमरे में कुंडे से साड़ी के सहारे बड़े बेटे अंश को फंदे पर लटका देख पूनम की चीख निकल पड़ी। मोहल्ले वालों ने पुलिस...