लखनऊ, नवम्बर 5 -- कक्षा सात की छात्रा से इंस्टाग्राम से दोस्ती की। फिर रविवार रात मिलने के बहाने बुलाकर दोस्त स्कार्पियो से मड़ियांव इलाके के एक होटल में ले गया। वहां छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर बंधक बना लिया। दोस्त के साथ मिलकर दो दिन तक दुष्कर्म किया। विरोध पर उसे जमकर पीटा। मंगलवार को छात्रा घर पहुंची। बुधवार को परिवारीजनों ने सरोजनीनगर थाने में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। 15 वर्षीय छात्रा सरोजनीनगर इलाके की रहने वाली है। उसकी मां ने बताया कि वह एक फैक्ट्री में नौकरी करती है। बेटी कक्षा सात में पढ़ती है। डेढ़ माह पूर्व बेटी की इंस्टाग्राम पर विमल यादव नाम के लड़के से दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी। विमल ने बताय...