लखनऊ, जनवरी 31 -- राजधानी लखनऊ में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन के अवैध निर्माण और उसकी बिक्री-खरीद के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) व एसटीएफ ने मदेयगंज के मकान में चल रहे अवैध कारोबार पकड़ा। एसटीएफ की छापेमारी में करीब 12 घंटे कार्रवाई चली। इस दौरान मकान से 70 लाख रुपये का ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन और मशीनें आदि बरामद की गई हैं। लखनऊ में हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मचा है।नवंबर में भी एसटीएफ ने की थी कार्रवाई नवंबर में भी एसटीएफ ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था। एसटीएफ व खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर अवैध कारोबारियों को धर दबोचा। ठाकुरगंज थाने में गिरोह के दोनों सक्रिय सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। अधिकारियों का कहना है कि इंजेक्शन में फिना...