लखनऊ, नवम्बर 24 -- दिल्ली विस्फोट कांड के 14वें दिन और अयोध्या में आयोजित होने वाले धर्म ध्वजा कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर लुलु मॉल के बाथरूम में सोमवार को धमकी भरा पत्र मिला। इसमें चारबाग स्टेशन समेत शहर की प्रमुख इमारतों, विधान भवन, लोक भवन, एयरपोर्ट और स्कूलों को उड़ाने की धमकी दी गई। लिखा था कि 24 घंटे के अंदर शहर में तबाही मचेगी। बचा सकते हो तो बचा लो। इसके बाद पूरे शहर को हाई अलर्ट कर दिया गया। लुलु माल प्रशासन ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद एसीपी गोसाईंगंज ऋषभ यादव, इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी उपेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। बम स्क्वायड दस्ते, डॉग स्क्वायड ने चेकिंग की। ऐतिहासिक इमारतों, विधानभवन, लोक भवन के आस-पास और अंदर चेकिंग की गई। एयरपोर्ट, चारबाग रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, ऐतिहासिक इमारतो...