नई दिल्ली, जून 16 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में कल्ली पूरब गांव में जमीन विवाद को लेकर गांव से शुरू हुई मारपीट कोतवाली पहुंचकर जंग में तब्दील हो गई। एसीपी दफ्तर में घुसकर लाठी-डंडे चले। कोतवाली गेट से लेकर रायबरेली हाईवे तक दबंगों ने तांडव किया। एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। मिट्टी के वर्तन और घड़े से हमले किए। सड़क किनारे खड़ी बाइकें गिरा दी। कस्बे में ड्यूटी कर रहा सिपाही बीच बचाव में अकेले कूद पड़ा लेकिन उसकी कोई सुन नहीं रहा था। वीआईपी ड्यूटी होने के नाते कोतवाली में फोर्स कम थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अतिरिक्त फोर्स पहुंची तो स्थिति संभली। सिपाही विकास जायसवाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।घड़े से किया हमला, प्लास्टिक के पाइप भी बरसाए कल्ली पूरब के ग्राम प्रधान रामखेलावन के घर पर लगे द...