लखनऊ, सितम्बर 5 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में आए दिन छात्र-छात्राओं की दबंगई देखने मिलती है। आए दिन छात्रों को पीटने जाने की खबरें आती रहती हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। एमिटी यूनिवर्सिटी परिसर में बीए एएलबी के छात्र की दबंग युवती ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पिटाई कर दी। युवती ने छात्र को कार के अंदर एक मिनट में 60 थप्पड़ जड़ दिए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता। वीडियो 26 अगस्त का बताया जा रहा है। छात्र ने यह आरोप लगाते हुए चिनहट कोतवाली में युवती और उसके 5 दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। आरोपियों से भी पूछताछ की जाएगी। कैसरबाग के मकबूलगंज निवासी मुकेश कुमार केसरवानी के मुताबिक बेटा शिखर एमिटी विश्वविद्यालय से द्व...