लखनऊ, जुलाई 10 -- सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर लखनऊ में एआई-आधारित इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) लागू किए जाने की सिफारिश की है। डॉ. सिंह ने इस परियोजना को स्मार्ट सिटी मिशन के तहत लागू किया जाने का सुझाव भी दिया है। डॉ. सिंह ने अमेरिका के अलेक्जेंड्रिया, बेंगलुरु, सूरत और नोएडा जैसे उदाहरणों का हवाला देते हुए बताया कि एआई-सक्षम ट्रैफिक सिस्टम से यातायात के समय में 15 से 25 प्रतिशत की कमी आएगी। वहीं ईंधन की खपत में 20 प्रतिशत की कमी आएगी। जिससे सालाना 30 मिलियन मीट्रिक टन सीओ-टू उत्सर्जन में कटौती होगी। आपातकालीन सेवाओं के प्रतिक्रिया समय में 30 से 40 प्रतिशत तक सुधार आएगा। लॉजिस्टिक डिलीवरी में 10 फीसदी सुधार होगा। इसके साथ ही स्कूली बच्चों, साइकल चालकों और दिव्यांगजनों के लिए...