लखनऊ, अगस्त 26 -- दिल्ली में मौसम खराब होने की वजह से एयर इंडिया का एक विमान लखनऊ में उतारना पड़ा। आसमान में चक्कर काटते हुए विमान का ईंधन खत्म होने के करीब पहुंच गया था। ऐसे में कोलकाता से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट के कैप्टन ने लखनऊ एटीसी से मदद मांगी। इसके बाद इस विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया। करीब डेढ़ घंटे रुकने के बाद विमान दिल्ली के लिए रवाना हुआ। एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 2770 कोलकाता से 12:35 बजे उड़ान भरती है। इसका दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने का समय दिन के 3:15 बजे है। मंगलवार को यह फ्लाइट समय पर कोलकाता से रवाना हुई। दिल्ली एयरपोर्ट के ऊपर पहुंचने के बाद भी विमान उतर नहीं पाया। एयरलाइंस सूत्रों के अनुसार दिल्ली में मौसम खराब था। ऐसे में विमान को काफी देर तक हवा में चक्कर काटने पड़े। इसके बाद फ्लाइट कैप्टन ने 500 किलोम...