लखनऊ, दिसम्बर 21 -- ठाकुरगंज थाना इलाके के दुबग्गा में एक कुत्ते को ईंटों से कुचलकर जान से मारने का मामला सामने आया है। 111 बड़ी कलां स्थित मजार के पास यह निर्मम वारदात हुई। स्थानीय लोगों के मुताबिक श्वान को पहले डंडों से बेरहमी से पीटा गया। उसके बाद ईंटों से कूंचा गया। इससे उसकी एक आंख में गंभीर चोटें आ गईं और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पशु संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत संस्था आसरा द हेल्पिंग हैंड्स ट्रस्ट ने ठाकुरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। ट्रस्ट ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...