एटा, मई 5 -- एटा। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वाशासी राज्य मेडिकल कॉलेज एटा चैंपियन बना है। प्रतियोगिता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रान्त, किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज से आयोजित करवाई गयी। प्रतियोगिता में कुल 18 राज्य की टीमों ने प्रतिभाग किया। लखनऊ में आयोजित हुई क्रिकेट प्रतियोगिता में मेडिकल कालेज एटा ने चार मैच खेले। चारों मैचों में मेडिकल कालेज टीम अपराजित रही। प्रतियोगिता में टीम को विजेता ट्रॉफी के साथ मेन ऑफ द मैच से पुरुस्कृत किया गया। जिससे टीम में जोश का माहौल रहा। टीम ने फाइनल में मेडिकल कॉलेज लखनऊ को 29 रनों से पराजित किया। केडी बाबू स्टेडियम में हुए रोमांचक फाइनल मुकाबले में एटा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 157 रनो का लक्ष्य खड़ा किया। जिसका पीछा करते हु...