चम्पावत, नवम्बर 30 -- टनकपुर में 23 से 29 नवंबर तक लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में आयोजित स्काउट एंड गाइड्स के महाकुंभ जंबूरी में चम्पावत जिले का 32 सदस्यीय दल आकर्षण का केंद्र बना। दल में चार मार्गदर्शक स्काउट-गाइड शिक्षक और 28 छात्र-छात्राएं शामिल रहे। दल ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेते हुए जिले का उत्कृष्ट प्रतिनिधित्व किया। जिला सचिव स्काउट-गाइड दयाकृष्ण जोशी, स्काउट मास्टर संदीप कुमार, जिला प्रशिक्षण आयुक्त नमिता जोशी तथा जनार्दन गड़कोटी के मार्गदर्शन में स्काउट- गाइड्स ने पूरे जंबूरी में विशेष पहचान बनाई। चम्पावत की संस्कृति, इतिहास, प्राकृतिक सुंदरता, प्रगति और युवा शक्ति को दर्शाया गया है। जंबूरी में चम्पावत दल ने मार्चपास्ट, लोकनृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, कलर पार्टी, फूड प्लाज़ा और प्रदर्शनी में आदर्श चम्पावत की प्रस्तुत...