नई दिल्ली, अगस्त 1 -- आंशिक बदलाव के साथ लखनऊ में नए डीएम सर्किल रेट एक अगस्त से लागू हो जाएंगे। शुक्रवार से शहर में जमीन और फ्लैट्स के नए सर्किल रेट लागू हो जाएंगे, जिससे प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त महंगी हो जाएगी। एडीएम वित्त एवं राजस्व राकेश सिंह के अनुसार, खासतौर पर जानकीपुरम, गोमती नगर, इन्दिरा नगर और महानगर जैसे इलाकों में सर्किल रेट अधिकतम 25 फीसदी की सीमा तक बढ़ाए गए हैं। ग्रामीण इलाकों में 15 फीसदी तक सर्किल रेट में वृद्धि की गई है। अब इन इलाकों में रजिस्ट्री कराना अधिक खर्चीला हो जाएगा। नए रेट के अनुसार, गोमती नगर में सबसे ज्यादा सर्किल रेट बढ़ा। गोमती नगर में सर्किल रेट Rs.33,000 से Rs.77,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर हो गया है। पहले यह 30500 रुपये प्रति वर्गमीटर था। गोमती नगर विस्तार में भी पहले दरें 30500 थीं जो अब क्षेत्र के आधार प...