लखनऊ, सितम्बर 20 -- लखनऊ के अलग-अलग विद्युत उपकेंद्रों पर मरम्मत कार्य और एचटी लाइन से होकर गुजरे पेड़ों की डालियों की छंटाई के कारण शनिवार को शट डाउन लिया जाएगा। इस दौरान किसी उपकेंद्र से दो तो किसी से सात घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। तकरीबन पांच लाख से अधिक लोग इससे प्रभावित होंगे। चूड़ी वाली गली में लगे 250 केवी के ट्रांसफार्मर की मरम्मत का कार्य के कारण सब स्टेशन नूरबाड़ी के 11केवी सआदतगंज फीडर का शट डाउन लिया जाएगा। इस दौरान इससे जुड़े क्षेत्रों में सुबह 11 से दोपहर 01 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। सब स्टेशन नूरबाड़ी से जुड़े पुराना चबूतरा स्थित 630 केवीए के ट्रांसफार्मर के प्रथम एवं द्वितीय का अनुरक्षण कार्य किया जाना है। इससे नूरबाड़ी का आंशिक एरिया, पुराना चबूतरा, खरियायी पुलिया, झव्वारो का आंशिक क्षेत्र और आसपास के इलाकों में...