मुजफ्फर नगर, जून 24 -- उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के स्थापना दिवस पर बुधवार को लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर डिपो से पांच चालक और परिचालकों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। जिसमें परिचालक नवीन कुमार, चालक आजाद, नरेंद्र, यशवीर और कार्मिक विजय सिंह शामिल हैं। चालक परिचालकों को लखनऊ के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मार्श ऑडिटोरियम में बुधवार की सुबह 10.30 बजे निर्धारित वर्दी, नाम पट्टीका सहित कार्यलय वेशभूषा में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...