लखनऊ, दिसम्बर 7 -- दुबग्गा में आउटर रिंग रोड पर खराब खड़े ट्रेलर में एक तेज रफ्तार पिकअप पीछे से जा टकराई। हादसे में पिकअप चालक केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल को सीएचसी काकोरी भेजा गया। वहां से उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की है। पुलिस के मुताबिक प्रतापगढ़ के थाना लालगंज अजहरा के ग्राम रामपुर बावली निवासी जितेंद्र पाल परिवार सहित नई दिल्ली के मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया में रहते हैं। जितेंद्र के अनुसार छोटा भाई धर्मेंद्र पाल (28) पिकअप चलाकर दिल्ली से लखनऊ सामान छोड़ने गया था। वापस जाते समय दुबग्गा के सराय प्रेमराज के पास आउटर रिंग रोड़ पर बीच सड़क पर खराब खड़े ट्रेलर में पीछे से पिकअप टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी, कि पिकअप का अगला हिस्सा बु...