लखनऊ, सितम्बर 20 -- एप्पल के लेटेस्ट फलैगशिप में आईफोन 17 का लॉन्च भारत समेत 63 देशों में हुआ। लखनऊ उन शहरों रहा जहां पहले ही दिन आईफोन का नया मॉडल आ चुका था। कंपनी ने शहर के प्रमुख मोबाइल स्टोर्स में सीमित संख्या में हैंडसेट जारी किए थे, लेकिन सुबह आठ बजे से शुरू हुई बिक्री ने महज कुछ घंटों में ही स्टॉक को खत्म कर दिया। बावजूद इसके, रात तक आईफोन के दीवाने स्टोर्स के बाहर तांता बांधे रहे। पहले दिन अलग-अलग स्टोर्स से कुल 650 हैंडसेट बिके, जबकि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर 500 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई। यह आंकड़ा पिछले साल के आईफोन 16 लॉन्च से 20 फीसदी अधिक है। साथ ही प्रीमियम स्मार्टफोन की बढ़ती डिमांड को दर्शाता है। लखनऊ के हजरतगंज, गोमती नगर और आलमबाग स्थित प्रमुख स्टोर्स सुबह से ही भीड़ से गुलजार हो गए। भूतनाथ मार्केट के प्रमुख कारोबारी रत...