लखनऊ, दिसम्बर 1 -- योगी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सोमवार को अचानक से शहर की सड़कों पर निकल पड़े। उनके साथ महापौर सुषमा खर्कवाल भी साथ रहीं। संसदीय मंत्री खन्ना ने लखनऊ की साफ-सफाई व्यवस्था और जमीनी स्थिति जानने के लिए जोन 8 के विभिन्न वार्डों का विस्तृत दौरा किया। मंत्री और मेयर के निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर सफाई व्यवस्था की खराब स्थिति मिली, जिस पर मंत्री का पारा चढ़ गया। मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। मंत्री खन्ना ने दौरे की शुरुआत जोन 8 के खरिका प्रथम वार्ड से की, जहाँ तेलीबाग, सुभानी खेड़ा, देवी खेड़ा और मोहारीबाग क्षेत्रों में नालियों में समय पर सफाई न होने और सड़कों पर गंदगी पाए जाने पर मंत्री खन्ना ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी। महापौर श्रीमती खर्कवाल ने भी सफाई कर्मियों की अन...