नई दिल्ली, मई 21 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई हुई। एलडीए ने चारबाग में एपी सेन रोड स्थित मोहन होटल के अवैध हिस्से को मंगलवार को सील कर दिया। होटल के अवैध हिस्से को ध्वस्त किए जाने का आदेश एलडीए के विहित प्राधिकारी ने पहले ही कर दिया है। संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह ने बताया कि अनिल कुमार अग्रवाल द्वारा चारबाग में एपी सेन रोड पर भूखण्ड संख्या-95/214 पर मोहन होटल बनाया है। इसके अवैध निर्माण के सम्बंध में विहित प्राधिकारी न्यायालय में वाद योजित किया गया था। प्रकरण की सुनवायी के दौरान विपक्षी द्वारा होटल का स्वीकृत मानचित्र प्रस्तुत किया गया। वर्ष 1935 के उक्त मानचित्र के अनुसार तीन तल स्वीकृत किये गये थे, जबकि स्थल पर चार मंजिला भवन का निर्माण पाया गया था। इस पर विहित प्राधिकारी न्यायालय द्वारा 16 मई, 2025 को अ...