लखनऊ, सितम्बर 22 -- राजधानी में अवैध निर्माण कराने वालों पर एलडीए ने बड़ा शिकंजा कस दिया है। नवरात्र के पहले ही दिन प्राधिकरण ने आठ अवैध व्यावसायिक कांपलेक्स और शोरूम की बिजली काटने के आदेश जारी किए। इतना ही नहीं, दो बिल्डिंग मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर भी पुलिस को सौंप दी गई है। कार्रवाई के आदेश एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर जोनल अधिकारी वंदना पांडे ने दिए। अवैध निर्माण वालों पर बिजली का वार एलडीए ने अधिशासी अभियंता विद्युत खंड आलमबाग, हुसैनगंज सब स्टेशन को पत्र भेजकर बिजली आपूर्ति तत्काल बंद करने के निर्देश दिए। इस कार्रवाई में जिन भवनों को निशाना बनाया गया उनमें भूखंड संख्या 220 मवैया चौराहा सेवाग्राम स्टेशन पर अंजना बाई, अमीश आनंदानी और भगवान दास द्वारा कराया जा रहा अवैध निर्माण शामिल है। इसके अलावा म...