प्रमुख संवाददाता, सितम्बर 17 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में बारिश से लबालब भरे नाले हादसों को दावत दे रहे हैं। दो महीने के भीतर चार लोगों की नाले में गिरने से मौत हो गई है। इसी क्रम में बुधवार को हैदर कैनाल नाले ने एक परिवार से उसका मासूम छीन लिया। सरोजिनी नायडू मार्ग स्थित रामलीला मैदान के पास झोपड़ी में रहने वाले कबाड़ी मजदूर नन्हा का सात साल बेटा वीर नाले के किनारे शौच करने गया था। उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह सीधे हैदर कैनाल नाले में जा गिरा। तेज बहाव में देखते ही देखते मासूम बह गया। यह दर्दनाक हादसा उसके पिता और मोहल्ले वालों के सामने हुआ, लेकिन कोई भी उसे बचा नहीं सका। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बारिश के कारण नाले के किनारे कीचड़ भरा हुआ था। वीर जैसे ही बाथरूम करके पलटा, उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नाले में गिर गया। नन्हा और उसक...