वरिष्‍ठ संवाददाता, मार्च 1 -- लखनऊ के सरोजनीनगर में एल्डिको शौर्य कालोनी में गुरुवार देर रात स्टार्ट करते समय हुए शार्ट सर्किट से एक सरकारी विभाग के क्लास टू अफसर शैलेश कुमार की एसयूवी कार में आग लग गई। किसी तरह गेट खोलकर वह बाहर निकले तब तक कार धू-धूंकर जलने लगी। अफसर की जान बाल-बाल बची। दमकल कर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। शैलेश प्रयागराज जिले में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि रात उन्हें तैनाती स्थल के लिए निकलना था। वह करीब ढाई बजे गाड़ी में पहुंचे। गाड़ी स्टार्ट कर रहे थे, तभी गाड़ी खड़खड़ाने लगी। एकाएक धुआं निकलने लगा। वह घबराकर बाहर निकले तबतक आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पास खड़े परिवारीजन शोर मचाने लगे। आस पड़ोस के लोग निकले उन्होंने पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बेकाबू हो...