संवाददाता, सितम्बर 27 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में विकास प्राधिकरण के अफसरों पर अवैध निर्माण की गाज गिरी है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार को वसंत कुंज योजना में निरीक्षण के दौरान काफी अवैध निर्माण मिले। इस पर उन्होंने सहायक अभियंता और दो सुपरवाइजरों सहित कुल 3 को निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि बसन्तकुंज योजना में नये व्यावसायिक व आवासीय भूखण्ड सृजित किये जाएंगे। इसके लिए ग्रीन बेल्ट व आबादी के पास रिक्त पड़ी अनियोजित भूमि को नियोजित किया जाएगा। बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-आई में मैंगो पार्क के पास नजूल भूमि खसरा संख्या-591 पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके भवन का निर्माण कराया गया है। निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने इसके सम्बंध में जवाब तलब किया तो पता चला कि प्रवर्तन टीम के स्तर से प्रभावी कार्रवाई नहीं की ग...