लखनऊ, अप्रैल 27 -- राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में रात को देवर और बेटी के साथ कार से महिला 1090 चौराहे गई थी। घूमने के दौरान ही चौराहे पर नशे में धुत कुछ युवक आकर गाली गलौज करने लगे। मना करने पर मारपीट करते हुए आरोपित ने महिला के कपड़े फाड़ दिए। फिर कार से रौंदने का प्रयास किया। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपित अधिवक्ता अभिषेक और उसके दोस्त अश्वनी ने को गिरफ्तार किया है। मामले में जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि विवाद गाड़ी टकराने के बाद हुआ। फिरहाल जांच पूरी होने पर मामला साफ होगा। इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार रात महिला पॉलीटेक्निक से बेटी और देवर के साथ वूमन पॉवर लाइन चौराहे की तरफ गई थी। रास्ते में तकरोही निवासी अधिवक्ता अभिषेक और उसके दोस्त अश्वनी ने ओवरटेक कर कार रोक ली। महिला के विर...