उन्नाव, अक्टूबर 7 -- अचलगंज, संवाददाता। लखनऊ महिला हेल्प डेस्क में तैनात महिला आरक्षी की मौत हो गई। काफी दिन से बीमार थी। मैनहा गांव में बहन के घर रुककर इलाज कर रहा थी। भाई अंकित पटेल की तहरीर पर अचलगंज पुलिस ने जिला अस्पताल में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। फतेहपुर के बड़ारी गांव निवासी स्वर्गीय राजेन्द्र पटेल की तीन बेटियों और एक बेटे में सबसे अनुराधा पटेल वर्ष 2011 में पुलिस में भर्ती हुई। भाई ने बताया कि वर्तमान में लखनऊ महिला हेल्प डेस्क में तैनात थी। छोटी दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। अनुराधा अविवाहित थी। एक छोटी बहन अचलगंज थानाक्षेत्र के मैनहा गांव निवासी वैभव पटेल को ब्याही है। उन्होंने बताया कि अनुराधा काफी दिन से बीमार थी। 30 सितंबर को कानपुर के रीजेंसी में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के बाद मैनहा गांव निवासी छोटी बहन के घर...