मुजफ्फर नगर, सितम्बर 15 -- रामपुर तिराहा स्थित भाकियू तोमर के कार्यालय पर रविवार को सभा का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. संजीव तोमर ने कहा कि लखनऊ में आयोजित महापंचायत के लिए कार्यकर्ता आगामी 18 सितंबर की शाम को नौचंदी ट्रेन से कूच करेंगे, जिसके लिए कार्यकर्ता अभी से तैयारी में जुट जाए। पंचायत में सरकार से किसानों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए 19 सितम्बर को लखनऊ में मांग की जाएगी। पंचायत में देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, मेरठ, मुरादाबाद, सम्भल आदि से भारी संख्या में किसान प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर पवन त्यागी, महबूब बालियान, निखिल चौधरी, रिहान चौधरी, हनी चौधरी, जितेन्द्र सैनी, अजय त्यागी, साजिद, इसराइल प्रधान, हसीर मौजूद रहे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...