बाराबंकी, मार्च 1 -- बाराबंकी। लखनऊ-कुर्सी-महमूदाबाद मार्ग का चौड़ीकरण कराया जा रहा है। शुक्रवार को डीएम ने निर्माण खंड तीन के अधिशासी अभियंता व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा की। बैठक में अधिशाषी अभियंता निर्माण खंड- तीन ने डीएम शशांक त्रिपाठी को कराए जा रहे कार्य की प्रगति के विषय में जानकारी प्रदान की। डीएम ने कहा कि राज्यमार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के दौरान सड़क के किनारे लगे वृक्षों को काटने से पूर्व उनकी नियमानुसार नीलामी प्रक्रिया अपनाते हुए वन विभाग की एनओसी के उपरांत ही वृक्षों को कटाने की कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क के किनारे लगे विद्युत पोलों का शिफ्टिंग कार्य समय से कराया जाए। जिससे सड़क बनाने की प्रक्रिया में किसी प्रकार का गतिरोध न ...