लखनऊ, जनवरी 15 -- उत्तर रेलवे के प्रतिष्ठित 'विशिष्ट रेल सेवा महाप्रबंधक पुरस्कार वितरण समारोह' में लखनऊ मंडल ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर रेलवे के प्रतिष्ठित 'विशिष्ट रेल सेवा महाप्रबंधक पुरस्कार वितरण समारोह' में लखनऊ मंडल ने अपनी सफलता का परचम लहराया। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने सराहनीय प्रदर्शन करने वाले रेलकर्मियों और इकाइयों को सम्मानित किया। नई दिल्ली में आयोजित समारोह में लखनऊ मंडल के 11 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए व्यक्तिगत रूप से पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाने वालों में भाविक बामनिया, ओपी तिवारी, आशुतोष ओझा, लक्ष्मी पाल सहित आशीर्वाद सिंह कुशवाहा, कार्तिकेय सिंह, अरविंद कुमार मौर्य, मानेन्द्र प्रताप सिंह, राजेश कुमार, शिवम दुबे और रवेंद्र कुमार शामिल रहे...