मुरादाबाद, नवम्बर 13 -- शहर के रामगंगा विहार स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया। जिसमें लखनऊ मंडल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। फाइनल मुकाबले में लखनऊ ने आजमगढ़ को 36-28 गोल के अंतर से पराजित किया। यह प्रतियोगिता खेल निदेशालय एवं उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के तत्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर 10 से 13 नवंबर तक आयोजित की गई थी। गुरुवार को हुए फाइनल मुकाबले में लखनऊ की ओर से विक्रांत और मनीकेष ने 8-8 गोल, निहाल ने 6 और अंकित ने 5 गोल किए, जबकि आजमगढ़ की ओर से सोनू ने 10, मनीष ने 5 और प्रदीप ने 4 गोल दागे। इससे पहले खेले गए पहले सेमीफाइनल में लखनऊ ने गोरखपुर को 26-17 से हराया था, वहीं...