लखनऊ, सितम्बर 24 -- बोनस दिए जाने की घोषणा से उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के 36,202 कर्मचारियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। इसके लिए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया, पर इस बात का उन्हें मलाल रहा कि यह बोनस छठवें वेतन आयोग के अनुसार दिया जा रहा है। जबकि, रेल कर्मचारी यूनियनों की मांग थी कि इस बार का बोनस सातवें वेतन आयोग के अनुसार दिया जाए। उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में कुल 36,202 कर्मचारियों को 78 दिन के बोनस के तौर पर 17,951 रुपये मिलेंगे। एनआरएमयू के डिवीजनल सेक्रेटरी शुभ्रांशु तिवारी कहते हैं कि हमारी मांग थी कि बोनस को सातवें वेतन आयोग के अनुसार दिया जाए। हालांकि, केंद्र सरकार ने वादा किया है कि अगली बार सातवें आयोग के अनुसार ही बोनस दिया जाएगा। कहा कि यदि इस बार सातवें वेतन आयोग के अनुसार बोनस मिलत...