बदायूं, दिसम्बर 27 -- बदायूं, संवाददाता। प्रदेश भर की चिकित्सा सुविधाओं को शासन चेक करा रहा है। इसके लिए एक-दूसरे मंडल में स्वास्थ्य टीमों को भेज दिया है। लखनऊ मंडल से आईं स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने जनपद की चिकित्सा व्यवस्थाओं को परखा और चैक लिस्ट को तैयार किया है। जिसमें बिन्दुबार डिटेल बनाई गई है। जिसको शासन को भेजा जायेगा। जिससे सरकार को स्थानीय चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी हो सके। आज फिर जिले भर में टीमें चिकित्सा सुविधाओं को चेक करेंगी। शुक्रवार को शासन के आदेश पर लखनऊ मंडल की 15 टीमें बदायूं आई गईं। शासन के आदेश पर आईं स्वास्थ्य टीमों ने दिनभर जांच पड़ताल की हैं। शासन ने लखनऊ मंडल की 15 टीमों को भेजा है। यह टीमें 26 दिसंबर को आई हैं, यह तीन दिन रहेंगी और पूरा निरीक्षण कर 28 दिसंबर को रवाना होंगी। इससे पहले तीन दिन में सभी पैरामीटर ...