उरई, नवम्बर 30 -- उरई। कानपुर से भोपाल लखनऊ-भोपाल गरीब रथ ट्रेन से जा रहे यात्री की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जिसको शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रेलवे कंट्रोल को सूचना मिली थी कि ट्रेन नंबर 12593 लखनऊ-भोपाल गरीब रथ में यात्रा कर रहा एक यात्री बेहोश होकर गैलरी में पड़ा है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अभिषेक यादव ने बताया कि इस सूचना के बाद हेड कांस्टेबल अरुण कुमार जाटव ने रविवार तड़के दो बजकर 23 मिनट पर ट्रेन के आने पर अटेंड किया। जिस पर टीटीई देवेंद्र कुमार ने बताया कि कोच की गैलरी में एक यात्री गैलरी में गिरा है। जिसके बाद टीटीई और यात्रियों के सहयोग से इस यात्री को रेलवे स्टेशन पर सामान सहित उतारा गया। टीटीई के अनुसार जी-18 में 54 नंबर सीट पर सफर कर रहे 47 वर्षीय इस यात्री का नाम मुहम्मद खालिद है। इसके बाद एंबुलें...