लखीमपुरखीरी, सितम्बर 15 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। लखनऊ-बरेली रेल प्रखंड पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाए जाने की मांग तेज हो गई है। शहर के लोगों ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और डीआरएम को पत्र भेजकर इस दिशा में पहल करने की अपील की है। चीनी मिल के सेवानिवृत्त कर्मचारी शंभू शरण पांडे ने इस अभियान की शुरुआत की है। उनके द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध गोला गोकर्णनाथ भगवान शिव मंदिर और बजाज चीनी मिल के कारण राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित है। यहां सालभर श्रद्धालुओं और यात्रियों का आवागमन बना रहता है, लेकिन उचित रेल सेवाएं उपलब्ध न होने से उन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ती है। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि पर्याप्त रेलगाड़ियों का संचालन न होने से अनेक श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन से वंचित रह जाते हैं। यदि ट्रेनों की संख्...