मुरादाबाद, दिसम्बर 15 -- मुरादाबाद। रामगंगा नदी में मछलियों के मरने के कारणों की जांच में जुटी टीम प्रयोगशाला की रिपोर्ट की ओर टकटकी लगाए है। सोमवार को मत्स्य पालन और प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम ने नदी क्षेत्र का सर्वे किया। अगवानपुर क्षेत्र में नदी से मछली पकड़ने वालों के बयान दर्ज किए। शुक्रवार को शहर के बंगला गांव के सामने नदी में मछलियां उतराती पाई गई थीं। भारी संख्या में मछलियां मृत पाई गई थीं। इस मामले में मंडलायुक्त ने विभाग के जिम्मेदारों से रिपोर्ट तलब की है। उसके बाद से दोनों विभागों की टीम नदी में मछलियों के मरने के कारणों की छानबीन कर रही है। तीसरे दिन प्रदूषण नियंत्रण विभाग के क्षेत्रीय डीके गुप्ता विभाग के निरीक्षक अनिल कुमार, अतुल के साथ अगवानपुर तक गए। मत्स्य विभाग के निरीक्षक राज कुमार गौड़ ने अगवानपुर के नजदीक स्थित लक...