नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- Inspector and constable died in the accident: उत्‍तर प्रदेश के रायबरेली में एक कार एक्‍सीडेंट में यूपी पुलिस के दरोगा और एक सिपाही की मौत हो गई। दोनों आपस में जीजा-साले थे। दरोगा जीजा तो साला सिपाही के पद पर तैनात था। हादसे में दरोगा की पत्‍नी भी घायल हो गई हैं। उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। वह भी पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात हैं। अस्‍पताल में डॉक्‍टर उनके इलाज में जुटे हैं। इस हादसे ने दरोगा-सिपाही के परिवारवालों के साथ-साथ महकमे में उनके परिचितों को भी बेहद दुखी कर दिया है। पुलिस विभाग के उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, उनकी पत्नी आरक्षी रूपा कुमारी और प्रदीप का साला अभय कुमार कार से प्रयागराज से लखनऊ की तरफ आ रहे थे। लखनऊ प्रयागराज रोड पर जगतपुर में जिगना के पास बुधवार सुबह 3 बजे उनकी कार एक वाहन से...