लखनऊ, नवम्बर 26 -- मुंशी पुलिया चौराहे के पास बुधवार को लखनऊ पूर्व विधान सभा क्षेत्र से विधायक ओपी श्रीवास्तव ने रैन बसेरे का उद्घाटन किया। इसका संचालन डीबीएस लाइफ फाउंडेशन करेगा। फाउंडेशन के डीबी सिंह ने बताया कि रैन बसेरे में लगभग 50 लोगों के रुकने की व्यवस्था की गई है। सर्दी से बचाव के लिए तख्त, गद्दे और कंबल उपलब्ध कराए गए हैं। सुरक्षा एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए रुकने वालों के आधार कार्ड का सत्यापन किया जाएगा। साथ ही, फाउंडेशन के सदस्य प्रतिदिन यहां तैनात रहेंगे, ताकि किसी जरूरतमंद को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उद्घाटन के दौरान विधायक ने रैन बसेरे की सुविधाओं का जायज़ा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...