लखनऊ, सितम्बर 22 -- मुख्यमंत्री त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 39 नई सड़कें बनने जा रही हैं। सोमवार को वरिष्ठ भाजपा नेताओं की मौजूदगी में इन सड़कों का शिलान्यास किया गया। यह समारोह कन्वेंशन सेंटर में हुआ। रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने यह सौगात दी है। इसी क्रम में महत्वपूर्ण सड़क निर्माण परियोजनाओं का सामूहिक शिलान्यास समारोह इंदिरा नगर स्थित कन्वेंशन सेंटर में संपन्न हुआ। भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह जी, विधायक ओपी श्रीवास्तव, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एमएलसी मुकेश शर्मा ने नई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, रक्षा मंत्री के विशेष कार्याधिकारी केपी सिंह, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष राकेश सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष सीता नेगी समेत मंडल अध्यक्...