बस्ती, सितम्बर 7 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। लखनऊ से आई पुलिस टीम ने युवक को हर्रैया थानाक्षेत्र के एक गांव से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा कि युवक लखनऊ के नामी कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है। चर्चा है कि लखनऊ के एक मोबाइल विक्रेता ने ऑनलाइन आई फोन की खरीदारी किया था, जिसको लेकर डिलीवरी ब्वॉय भाग आया। लखनऊ से आई पुलिस टीम ने डहडा मिश्र गांव से 90 के करीब आईफोन बरामद कर युवक को अपने साथ लेकर चली गई। इस बावत पूछे जाने पर कोतवाल हर्रैया तहसीलदार सिंह ने कहा कि उसे कुछ नहीं मालूम है। यह युवक थानाक्षेत्र के डहडा मिश्र निवासी एक रिश्तेदार के घर आया था। जहां से लखनऊ की पुलिस ने युवक की गिरफ्तारी कर ली। लखनऊ में डिलीवरी के लिए आए आईफोन के नहीं मिलने पर मालिक ने शिकायत किया। उसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और पुलिस युवक को खोजते हुए पु...